वाराणसी
जन शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले थाना प्रभारियों को पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने दी चेतावनी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जन शिकायतों के निस्तारण के ऑनलाइन पोर्टल IGRS पर मिली एप्लीकेशन के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले थाना प्रभारियों को जारी किया गया चेतावनी । पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश सारनाथ, कोतवाली, रामनगर, भेलूपुर, लक्सा, मंडुवाडीह, शिवपुर थानों को दी चेतावनी| जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु सभी को जारी किए गए निर्देश ।75% से कम निस्तारण वाले थाना प्रभारियों को जारी की गई वार्निंग ।कार्यों में सुधार लाने के दिए गए निर्देश ।
Continue Reading