वाराणसी
जन्सा पुलिस ने 2,700 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत तेरह लाख रूपये को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर किया विनष्टीकरण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण, तहसीलदार राजातालाब व थानाध्यक्ष जन्सा व अन्य पंचान की उपस्थिति में शनिवार को 40 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 2,700 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,00,000 रूपये (तेरह लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
पुलिस टीम का विवरण में श्री अखिलेश राय, श्याम कुमार तहसीलदार, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, उ0नि0 अरुण प्रताप सिह, हे0मु0 शम्भूनाथ थाना जन्सा व थाना स्टाप थे ।