गाजीपुर
जनाधार वाली पार्टी टिकट देती तो मैं चुनाव लडूंगा : सुजीत यादव
नंदगंज (गाजीपुर)। भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने नंदगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद में समाज की सेवा करते-करते अब मैं चुनावी मोड़ पर आ गया हूं। भविष्य में कोई जनाधार वाली पार्टी टिकट देती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा। सपा व भाजपा के लोग संपर्क में हैं और अपने-अपने दल में लेना भी चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमारे द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह जाकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होने तथा उनकी मदद व सहयोग करने तथा मीडिया वालों के सहयोग से एक जनसेवक की पहचान बन गई है। क्षेत्र में जनता से भरपूर मिल रहे समर्थन से राजनीतिक पार्टियां सोचने लगी हैं कि सुजीत यादव को पार्टी में लेने से फायदा होगा। सपा के लोग चाह रहे हैं कि वह भाजपा में न जाएं और भाजपा के लोग चाह रहे हैं कि वह सपा में न जाएं।

उन्होंने आगे बताया कि सपा तथा भाजपा टिकट देने की बात करती हैं तो मैं अपने सहयोगियों, शुभचिंतकों तथा मित्रों से विचार-विमर्श करके उस पार्टी को ज्वाइन कर लूंगा। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बसपा का अब जनाधार नहीं रह गया है। उसकी बात करना ठीक नहीं। हां, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी टिकट देगी तो मैं उसमें जा सकता हूं। उन्होंने बताया कि समाज में नशामुक्ति, दहेज आदि कुप्रथा को दूर करने के साथ-साथ तेरही मुक्त समाज होना चाहिए। इसके लिए हमारा अभियान जारी है।
मैं इस समय भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का जिलाध्यक्ष तथा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर का अभी कुछ दिनों पूर्व ही जिलाध्यक्ष बना हूं। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ के लोगों के उत्थान करने के साथ दहेज, नशामुक्ति तथा तेरही मुक्त समाज बनाने हेतु पिछले माह बाघी में एक बड़ा सफल सम्मेलन हुआ था। निकट भविष्य में सिरगिथा बेल्ट में भी एक बड़ा सम्मेलन करने की योजना बना रहा हूं। बस आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ बालिस्टर यादव तथा सुरेश रहे।
