Connect with us

मिर्ज़ापुर

जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई

Published

on

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में विभिन्न प्रमुख अतिथियों को भेजा गया, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रहित में उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।मझवां मंडल में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म “बंगाल टाइगर” के नाम से प्रसिद्ध गंगा प्रसाद मुखर्जी के घर हुआ था।

वे एक महान शिक्षाविद्, राष्ट्रवादी चिंतक और जनसंघ जैसे वैचारिक आंदोलन के संस्थापक थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और युवावस्था में बैरिस्टर बनने की उपलब्धि रखने वाले डॉ. मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की औद्योगिक नीति की नींव रखी और स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए। जब सत्ता और सिद्धांतों में से किसी एक को चुनने का अवसर आया, तो उन्होंने सिद्धांतों का चयन किया और सत्ता को त्यागने में क्षणभर की भी देरी नहीं की।

देश की एकता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।कार्यक्रम में वक्ताओं ने गांधी जी द्वारा दिए गए उस कथन का भी उल्लेख किया, जिसमें गांधी जी ने कहा था कि मालवीय जी के बाद यदि कोई हिंदू समाज का नेतृत्व कर सकता है तो वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही हैं। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के तीन ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका योगदान सदियों तक याद किया जाएगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन श्रीमाली, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे, मनोज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, अमित कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा पटेल, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमशिला सिंह सहित मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa