मिर्ज़ापुर
जनवादी कलेक्टर: जनता के बीच जाकर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया

मिर्जापुर। नगर के सिटी क्लब में शनिवार, 6 सितंबर को लोक संस्कृति संरक्षण केंद्र की डायरेक्टर उषा प्रकाश द्वारा आयोजित कजली/मल्हार कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंच से उतरकर पीछे की ओर बैठकर कार्यक्रम देखा।
कार्यक्रम के दौरान जब उषा गुप्ता कजली प्रस्तुत कर रही थीं, तो जिलाधिकारी ने देखा कि मंच से सामने से देखने में ठीक रहेगा और अचानक उठकर मंच से नीचे चले गए। सामने पंक्ति में उनके लिए कुर्सियां छोड़ी गईं, लेकिन जिलाधिकारी ने वहीं बैठना उचित नहीं समझा और पीछे खाली कुर्सी पर बैठ गए।
उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी भी नीचे उतरकर बैठे।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रमाणपत्र और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करना था, जिसके लिए उन्हें पुनः मंच पर बुलाना पड़ा।
जिलाधिकारी की सादगी देखकर उपस्थित लोग प्रभावित हुए। इस दृश्य ने कई लोगों को 1942-48 तक मिर्जापुर में कार्यरत पूर्व जिलाधिकारी वाई डी गंडेविया की याद दिला दी, जो स्वयं को सिर्फ मिर्जापुर कलेक्ट्री का कर्मचारी बताकर परिचय देते थे।
कुछ समय बाद नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्हें मंच पर बैठाया गया, लेकिन उन्होंने भी मंच से नीचे उतरकर कार्यक्रम का आनंद लेना पसंद किया।
कार्यक्रम अत्यंत उच्च स्तरीय रहा। सभी कलाकारों का सम्मान किया गया और उपहारों की वर्षा हुई। कार्यक्रम की कमान जिला सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय ने संभाली।