Connect with us

वाराणसी

जनपद में ग्राम स्तर पर हुई “हेलो डॉक्टर दीदी” कार्यक्रम की शुरुआत

Published

on

पिंडरा, सेवापुरी, चोलापुर व हरहुआ में आयोजित हुए जन जागरूकता कार्यक्रम

वाराणसी: जनपद में शनिवार को ग्राम स्तर पर भी “हैलो डॉक्टर दीदी” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस क्रम में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी, पिंडरा, हरहुआ और चोलापुर की विभिन्न ग्राम सभाओं में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश सरकार व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग के संयुक्त प्रयास तथा हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, द पावर ऑफ न्यूट्रिशन एंड कारगिल के सहयोग व ग्रुप एम के माध्यम से वाराणसी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
हेलो डॉक्टर दीदी की टीम की ओर से शनिवार को सेवापुरी के चित्रसेनपुर व चतेरी, पिंडरा के घोघरी व मुर्दी, हरहुआ के अहिरौली व काकलपुर एवं चोलापुर के धरसौना व देईपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा पिंडरा के देवरायी व सराय, सेवापुरी के रघुनाथपुर व भरहरिया, हरहुआ के रामगांव व तेवर तथा चोलापुर के मंगोलेपुर व महादा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय को पोषण और स्वच्छता के बारे में बताया गया। साथ ही प्रश्न-उत्तर के माध्यम से तीन विजेताओं को उपहार भी दिया गया। इसी तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम जनवरी व फरवरी माह में चारों ब्लॉक के चिन्हित गांव में आयोजित किए जाएंगे। हेलो डॉक्टर दीदी की टीम पहले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको जागरूक करेगी। उसके बाद टीम के सदस्य उन गांवों के सभी लाभार्थियों तक पहुंच कर विस्तृत चर्चा और खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और पोषण के बारे में बताएंगे। साथ ही नंबर 07878781003 पर मिस्ड कॉल प्रोफाइल कॉल करवाएगी जाएगी, जिससे निरंतर 15 सप्ताह तक कॉल मैसेज के माध्यम से लाभार्थी को कॉल आते रहेंगे।
टीम में ब्लॉक हरहुआ के रामगांव के ग्राम प्रधान मनीष कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी, संता देवी, पार्वती देवी, तेवर की ग्राम प्रधान शशिकला, जढावती देवी, रीता देवी शामिल रहे। सेवापुरी के रघुनाथपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला देवी,रागिनी देवी, आशा उर्मिला देवी, ग्राम भरहरिया से आंगनबाड़ी सविता देवी, मधु सिंह, आशा उषा देवी, गीता देवी शामिल रहीं। पिंडरा के देवराई से आंगनबाड़ी आशा पाल, प्रेमलता, ग्राम सराय से आंगनबाड़ी बदामा देवी, माया श्रीवास्तव शामिल रहीं। चोलापुर के मंगोलेपुर से ग्राम प्रधान सुनील कुमार, आंगनबाड़ी गीता देवी, ग्राम महादा से आंगनबाड़ी उषा सिंह शामिल रहीं।
ग्राम प्रधान मनीष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों की माताओं के बीच पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा। ग्राम प्रधान शशिकला ने कहा कि नंबर पर मिस्ड कॉल देकर लक्षित लाभार्थियों को ‘हैलो डॉक्टर दीदी’ कार्यक्रम में पंजीकृत करना जरूरी होगा, जिसके बाद उन्हें पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जानकारी मिलती रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa