बलिया
जनपद में कृषि विज्ञान केन्द्र सोहॉव पर हुआ पीएम किसान निधि का सजीव प्रसारण

बलिय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनौली सेवापुरी, वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का सजीव प्रसारण जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहॉव सहित समस्त विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, एफपीओ, पैक्स और मंडी समितियों पर किया गया।
इस दौरान जिले के लगभग 3,65,424 किसानों के खातों में कुल 73,08,48,000 रुपए की धनराशि सीधे ट्रांसफर की गई।कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहॉव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आए प्रगतिशील किसान, महिला कृषक और किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्हें लगातार 19 किश्तें प्राप्त हो चुकी हैं।वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजीत ने किसानों को खरीफ मौसम की फसलों से जुड़ी समसामयिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह किश्त किसानों के लिए कृषि निवेश समय से उपलब्ध कराने में सहायक होगी।
कार्यक्रम के दौरान परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय बंटी, भरत राय, संतोष सिंह, संजय सिंह, महितोष राय, सौरभ सिंह रानू और आलोक सिंह मोनू सहित कई किसान और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंत में उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने सभी उपस्थित किसानों और अतिथियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।