खेल
जडेजा की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी, भारत को मिला 95 रनों का लक्ष्य
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में जारी है। एक अक्तूबर को इस टेस्ट का आखिरी दिन है। मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। दूसरा और तीसरा दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया था। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया को 52 रन की बढ़त हासिल थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी और इस तरह भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने 50 रनों की पारी खेली।
कानपुर टेस्ट मैच के अंतिम दिन टीम इंडिया ने पहले सेशन में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच पर पकड़ बनाने का काम किया है। भारतीय टीम ने विकेटों की झड़ी लगाते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया है। टीम इंडिया ने मेहमान टीम को आउट कर दिया है और अब मुकाबला जीतने का मौका है।
रविंद्र जडेजा ने सबसे पहले नजमुल शान्तो को आउट किया, वह 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से शदमान को फिफ्टी जड़ने के बाद आकाश दीप ने आउट कर दिया। इसके बाद अगला विकेट जडेजा को मिल गया। जडेजा ने लिटन दास को पंत के हाथों कैच कराते हुए मेहमान टीम को छठा झटका दिया।