वाराणसी
छात्र पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास बीती शाम काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक छात्र पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे अन्य छात्रों ने घायल छात्र को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, भास्कर शुक्ला, जो काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है, सोमवार को कक्षाएं समाप्त होने के बाद अपने घर भवानीपुर (औराई) जाने के लिए हाईवे किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान चार मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अचानक हुए इस हमले से छात्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों के शोर मचाने पर सभी हमलावर सर्विस लेन से खजुरी चौकी की ओर भाग निकले। घटना के बाद छात्रों में दहशत फैल गई।
घायल छात्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। इधर, छात्र के परिजन मिर्जामुराद थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
थाना मिर्जामुराद पुलिस ने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।