Connect with us

अपराध

छात्र ने रची अपने ही अपहरण की कहानी, पिता से मांगी एक लाख की फिरौती

Published

on

पुलिस ने किया फर्जी अपहरण का खुलासा

अलीगढ़ में पॉलिटेक्निक छात्र ने ऑनलाइन जुए में रुपये हारने के बाद अपने किडनैप होने की झूठी कहानी रची। छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया। फिर अपने पिता को फोन किया। उसके दोस्त ने पिता को धमकाते हुए कहा, “तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। एक लाख रुपए भेज दो, वरना जान से मार देंगे।” पिता को यकीन दिलाने के लिए बेटे ने भी प्लानिंग के अनुसार अपने दोस्त से खुद के हाथ पैर बनवाएं और वीडियो रिकॉर्ड करवाते हुए कहा, “पापा मुझे बचा लो।”

जानकारी के अनुसार, अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी राकेश कुमार पेशे से किसान हैं। उनका छोटा बेटा अंकित कुमार (20 वर्षीय) पीलीभीत के एक पालिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा है। वह इन दिनों घर आया हुआ था। 13 सितंबर को उसने घर में बताया, “मेरी तबीयत खराब है। दवा लेकर आता हूं।” इसके बाद वो घर से निकल गया और फिर नहीं लौटा। जब देर शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। जब मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच्ड ऑफ बता रहा था। घर वाले उसकी तलाश में निकल गए।

करीब 4 घंटे बाद उसके पिता को एक फोन आया। उनसे फिरौती मांगी गई। यह फोन छात्र के मोबाइल से किया गया था। रुपए भी उसी के UPI अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही गई। राकेश कुमार ने 19 हजार रुपए भेज भी दिए। दूसरा मेसेज रात को साढ़े ग्यारह बजे आया। जिसमें लिखा है…क्या बेटे की जान प्यारी नहीं है। एक लाख तत्काल अपने बेटे के मोबाइल नंबर पर भेज दो।

उसके बाद राकेश कुमार ने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। अंकित की लोकेशन ट्रेस की गई, जो उसके दोस्त के घर की निकली। 3 घंटे में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और इस फर्जी अपहरण कांड में पुलिस ने राकेश के बेटे को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa