गाजीपुर
छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा केदार फौजदार पीजी कॉलेज
शादियाबाद (गाजीपुर) जयदेश। जनपद के शादियाबाद स्थित केदार फौजदार पीजी कॉलेज छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर बेहतर भविष्य बनाने में सहायक साबित हो रहा है। महाविद्यालय से बीएड एवं डीएलएड की शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं आज सरकारी संस्थान में सेवा दे रहे हैं। छात्र व छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें बेहतर शिक्षक बनाया जाता है। ताकि वह विद्वान शिक्षक बनकर समाज के लोगों में अच्छी शिक्षा दे सके।
बताते चले कि, केदार फौजदार पीजी कॉलेज में कुशल एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान किया जाता है। छात्र व छात्राओं को महाविद्यालय तक पहुंचाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस महाविद्यालय में लाइब्रेरी, कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल क्लासरूम, आरो वॉटर, छात्रवृत्ति सुविधा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह महाविद्यालय गाजीपुर जिला में अपने हरा भरा वातावरण व अनुशासित जीवन शैली में छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इससे छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण भी हो रहा है।
वहीं, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने जयदेश समाचार पत्र के पत्रकार अनुराग यादव के माध्यम से एक साक्षात्कार में बताया कि हमारे विद्यालय में प्रथम दृष्टि अनुशासन गरीब, असहाय बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में अनुदान एवं सरकार की गाइडलाइन का ध्यान भी दिया जाता है। इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में हमारे प्रबंध समिति के द्वारा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों सहित और सम्मानित अभिभावकों के योगदान से निरंतर अग्रसर है। मैं प्रबंधक होने के नाते इस क्षेत्र के लोगों से सीधा संपर्क भी रखता हूं। हमारे लायक अगर इस क्षेत्र के विकास में सहयोग देना हो तो मैं खड़ा हूं।