चन्दौली
“छात्रों की सफलता ही हमारा उद्देश्य” : अनिल जोसेफ

चंदौली। जनपद के चहनियां-रानेपुर स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आमंत्रित कर प्रिंसिपल अनिल कुमार जोसेफ ने सम्मानित किया और मिष्ठान वितरित कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
बारहवीं कक्षा में एम.डी. अजीज नवाज ने 95.2%, सानिया मिर्जा ने 92%, न्याशा कुमारी ने 91.6%, उज्ज्वल सिंह ने 91.4%, शिवा त्रिपाठी ने 90.8%, खुशी सोनी ने 88.2%, साक्षी गुप्ता, श्रुति यादव और सिमरन प्रजापति ने 87.2% अंक प्राप्त किए।
वहीं, दसवीं कक्षा में सुकन्या कुमारी ने 96.4%, दीपांशु यादव 93.8%, कायनात तौफीक और साहिल प्रजापति 92.6%, अदिति 92.4%, अंकित यादव, उत्कर्ष तिवारी और शुभम मौर्य 92.2%, अमन प्रकाश 91.6%, तनु कुमारी 90.2%, विनीत कुमार सिंह 90%, प्रतीक्षा सिंह 88.8%, वैष्णवी यादव 88.4%, प्रियांशु गुप्ता 88.2%, और प्रखर चौबे ने 87% अंक प्राप्त किए।

बारहवीं के छात्र एम.डी. नवाज ने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है और अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया। दसवीं की टॉपर सुकन्या कुमारी ने भी सिविल सेवा को अपना लक्ष्य बताते हुए अपने शिक्षकों को सफलता का श्रेय दिया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिल कुमार जोसेफ ने बच्चों और शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि इनकी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक रही।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन, अध्यापकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिल कुमार झा, प्रबंधक आरती झा, चेयरमैन कौस्तुभ झा, अनिल कुमार सिंह, संजीत सिंह, उमेश यादव, अभिनव चतुर्वेदी, अरविंद कुमार, विवेक उपाध्याय, दीपक तिवारी, अमित चौरसिया और विकास मिश्रा सहित कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।