Connect with us

चन्दौली

“छात्रों की सफलता में शिक्षकों की मेहनत का अहम योगदान” : सचिन कुमार

Published

on

चंदौली। सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सदर इकाई की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के मेधावियों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए सचिन कुमार, बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इन दौरान बीएसए ने कहा कि कहा कि प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ शिक्षकों ने काफी मेहनत की है। जिसका परिणाम है कि आज बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बच्चों के और अधिक प्रगति के लिए उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत है।

Advertisement

वहीं बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने भी शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सफलता शिक्षकों के कुशल निर्देशन और बच्चों की कठिन मेहनत का परिणाम है। उन्होंने शिक्षक और छात्र दोनों की कड़ी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने भी शिक्षकों के समर्पण को उजागर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं और उनका यही समर्पण छात्रों की सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम में बबुरी के प्रधानाध्यापक हरिचरन राम, सत्यप्रकाश मौर्य, कांटा के शशिनन्दन, सुदाव के अशोक कुमार और अखिलेश सिंह, पडया के सुधीर सिंह, सुनीता यादव, दूदे की शशिकिरण और श्वेता श्रीवास्तव, धरौली के खुर्शीद अहमद अंसारी और सुनील सिंह, बनौली की शशिबाला और परासी कला के रामकिशुन प्रसाद और रविंद्र नाथ सेंगर को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, महामंत्री गौरव कुमार, जय बहादुर सिंह, राजेश सिंह, राजेश बहादुर सिंह, मिथिलेश, बीपी सिंह, राम गोविंद, प्रद्युम्न कुमार, चंदन मौर्या, राम गोविंद, कमलाकर सिंह, प्रेम प्रकाश, प्रखर दिक्षित, छोटेलाल, नीरज तिवारी, अरविंद तिवारी, अजय सिंह, मनोज शर्मा, माया शशि किरण, एआरपी सत्येंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक यादव, चंदन कुमार, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa