वाराणसी
छात्रा से छेड़खानी और जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को लगातार परेशान करने और धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास यादव उर्फ खरगोश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांडेयपुर निवासी आरोपी उनकी बेटी को कोचिंग आते-जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान करता था और आए दिन पिस्टल दिखाकर धमकी भी देता था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि 11 सितंबर की रात करीब 10 बजे आरोपी घर के गेट पर पहुंचा और ईंट फेंकने के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 15 जुलाई 2025 को भी पांडेयपुर चौकी में लिखित शिकायत दी गई थी लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा के पिता ने यह भी बताया कि आरोपी तेजाब फेंकने की धमकी देता रहा है।
लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।