Connect with us

वाराणसी

छात्रा की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया हाईवे जाम

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। विधान बसेरा ढाबे के कमरे में एमएससी छात्रा अलका बिंद (22 वर्ष) की गला रेतकर हत्या के मामले में गुरुवार को परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रख दिया और चक्का जाम कर दिया। यह जाम सुबह 7:40 बजे शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय समेत भारी पुलिस बल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, ढाबा संचालक की गिरफ्तारी, परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिव हरि मीणा, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, और एसडीएम शांतुन सिनसिनवार मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान पूर्व सपा मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल और भाजपा विधायक नीलू पटेल की बेटी आदिति पटेल भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन परिजन बिना ठोस आश्वासन के जाम हटाने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे बाद एडिशनल सीपी द्वारा मांगें पूरी करने का आश्वासन देने पर जाम हटाया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।

ऐसे मिली थी छात्रा की लाश

Advertisement

बुधवार शाम छात्रा का शव विधान बसेरा ढाबे के पीछे बने कमरे में खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला था। उसका गला रेता गया था और शव दुपट्टे से लिपटा हुआ था। जांच में सामने आया कि युवती को एक युवक ढाबे पर लेकर आया था, जिसने बिना आईडी प्रूफ के कमरा लिया। घटना के बाद युवक उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने खुलासे के लिए एसओजी समेत 5 टीमें लगाई हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और सहेलियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa