शिक्षा
छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को पांच दिन में आवेदन करने का अवसर

वाराणसी। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वर्ष छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें छात्र फॉर्म भर सकेंगे। यह सुविधा केवल उच्च शिक्षा (दसवीं उत्तीर्ण के बाद) के विद्यार्थियों के लिए है। समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दूबे ने बताया कि फॉर्म भरने के बाद छात्रवृत्ति का भुगतान 28 नवंबर तक उनके खाते में कर दिया जाएगा।
कक्षा नौ से बारह (पूर्व दशम) के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। निर्धारित समय सीमा तक आवेदन करने पर द्वितीय चरण में 31 दिसंबर तक छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जाएगी। एससी-एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति चार चरणों में दी जाएगी। उनके आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है। प्रथम चरण में 15 दिसंबर, द्वितीय चरण में 24 जनवरी, तृतीय चरण में 10 मार्च और चौथे चरण में 22 जून को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।
इस पहल से पिछले वर्ष वंचित रहे छात्र भी अब छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और उच्च शिक्षा में उनकी आर्थिक मदद सुनिश्चित होगी।