आजमगढ़
छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी
आजमगढ़ (जयदेश)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने और विद्यालय द्वारा इन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की प्रक्रिया चल रही है।
विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे छात्रों के आवेदन पत्रों को सत्यापित करते समय यह सुनिश्चित करें कि छात्र/छात्रा पिछले वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हों। यदि परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली में है तो दोनों सेमेस्टर में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
विशेष रूप से आई.टी.आई., बी.फार्मा, बी.एड, बी.टी.सी., बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस., ए.बी.बी.एस., बी.एस.सी. नर्सिंग, बी.एस.सी. एग्रीकल्चर जैसे पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम की गहनता से जांच की जाए। यदि किसी पाठ्यक्रम के किसी सेमेस्टर का परिणाम अधूरा है या परिणाम घोषित नहीं हुआ है तो छात्र के आवेदन पत्र में “रिजेल्ट नॉट डिक्लीयर” अंकित करते हुए भरना होगा। विद्यालय स्तर से छात्रवृत्ति डाटा को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
इसके पहले सभी छात्रवृत्ति डाटा को विद्यालय द्वारा नियमानुसार अग्रसारित कर दिया जाए।इस संबंध में जनपद में संचालित सभी दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि छात्रों के आवेदन पत्रों में पिछले वर्ष के परीक्षाफल की जांच के बाद ही डाटा अग्रसारित किया जाए यदि किसी छात्र का अधूरा या गलत परीक्षाफल भरा हुआ आवेदन पत्र अग्रसारित किया जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्था की होगी और संस्था के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
