चन्दौली
छत के सहारे घर में घुसकर तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना
 
																								
												
												
											सकलडीहा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर चोरी
चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पचखरी गांव में बीती रात चोरों द्वारा भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह के घर में घुसकर बहू रचना सिंह के कमरे की आलमारी से तीस हजार नगदी सहित 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। साथ ही चोरों ने दो अन्य घरों – संतोष सिंह के घर से दस हजार रुपए की चांदी, पैंजनी, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड तथा वंश नारायण यादव के घर से स्मार्ट मोबाइल के साथ पर्स में रखे चांदी का मीना व दो हजार रुपए चोरी कर अपने साथ ले गए।
चोरी की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। साथ ही ग्रामीणों में चोरी की घटना से भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों में दहशत है कि चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर, चोरी के दौरान अगर किसी की नींद खुल जाती, तो उनके साथ वह कुछ भी कर सकते थे।
चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने के पश्चात आभूषण के डब्बे और अन्य सामान आसपास की छतों पर बिखरे पड़े मिले।
चोरी की घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पीआरबी 112 व सकलडीहा कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									