राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर, 13 गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नौ नक्सली मार गिराए। वहीं, बीजापुर में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह मुठभेड़ मंगलवार को दंतेवाड़ा व बीजापुर की सीमा से सटे जंगलों में हुई। दोनों अभियानों में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की टीमें शामिल रहीं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों के जिला रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की टीम को भेजा गया। सुबह करीब 10:30 बजे जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी रुकने के बाद में तलाशी के दौरान नौ नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें छह महिलाएं हैं।
तो वहीं दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में एसएलआर राइफल, 303 बोर और 315 बोर की राइफलें बरामद की गई हैं।
वहीं, बीजापुर में दो जगहों से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुठभेड़ में शामिल जवानों की बहादुरी को सलाम। छत्तीसगढ़ से जल्द ही नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा।