राज्य-राजधानी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्यमंत्री ने की हौसला-अफजाई
सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ जारी, अब तक सैकड़ो नक्सली ढ़ेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाबल की जान नहीं गई है। ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी।
सीएम ने बताया कि, जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी खत्म हो गई है। हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जबसे हम लोग (भाजपा) सरकार में आए हैं, नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चाहते हैं कि, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो।
आपको बता दें कि, पिछले 30 दिनों में जवानों ने तीन बड़े ऑपरेशन कर कई नक्सलियों को मार गिराया है। कुछ समय पहले ही कांकेर में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था।2024 में छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में अब तक सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में 103 नक्सली मारे जा चुके हैं।