गोरखपुर
चौरीचौरा में RSS ने निकाली बाइक रैली, विराट हिंदू सम्मेलन के लिए लोगों को किया जागरूक
चौरीचौरा (गोरखपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से चौरीचौरा नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भव्य बाइक रैली निकाली गई। करीब 200 से अधिक बाइकों पर सवार स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकालकर आगामी विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर आमजन को जागरूक किया।
रैली की शुरुआत निर्धारित स्थान से हुई, जो नगर के मुख्य चौराहों, बाजारों और आबादी वाले इलाकों से गुजरते हुए संपन्न हुई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध तरीके से भगवा ध्वज के साथ देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना से जुड़े संदेश दिए। “हिंदू समाज एकजुट हो”, “संस्कृति और संस्कार की रक्षा करें” जैसे नारों के माध्यम से लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
कार्यक्रम से जुड़े संघ पदाधिकारियों ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
रैली के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने इसे समाज को जोड़ने वाला प्रयास बताते हुए सराहना की। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवकों की ओर से आवश्यक प्रबंध किए गए थे, जिससे रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
अंत में आयोजकों ने कहा कि विराट हिंदू सम्मेलन में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अपेक्षित है, ताकि सामाजिक सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा मिल सके।
