वाराणसी
चौबेपुर में महिला मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं ने निकाली रैली
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। प्रदेश शासन की मंशा के तहत महिलाओं और विद्यालय की बालिकाओं को जागरुक एवं शिक्षा के तहत आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने के क्रम में चौबेपुर जूनियर हाई स्कूल परिषदीय विद्यालय में बुधवार की पूर्वान्ह चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य मधु यादव ने विद्यालय की बालिकाओं को समाज एवं पुलिस के प्रति जागरूक, स्वच्छता लाने के क्रम में उन को संबोधित करते हुए बालिकाओं की रैली भी निकाली गई। इस क्रम में चौबेपुर थाना प्रभारी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार से अपने को असुरक्षित महसूस ना करें साथ ही यदि आवश्यकता पड़े तो बेझिझक पुलिसकर्मियों से अपनी समस्या को बताएं। उनको सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही समाज के विकास में नैतिकता शिक्षा की जागरूकता का भाव भी उत्पन्न किया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने बालिकाओं को कापी, पेंसिल, टॉफी भी प्रदान किया।