Connect with us

अपराध

चौबेपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी।अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को SO राजेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना, संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, रात्रिगश्त तलाश वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में थे कि मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम तातेपुर में जो लड़की की हत्या हुई है हत्या करने वाले दोनों व्यक्ति इस समय बारियासनपुर तिराहे पर मौजूद हैं जो कहीं जाने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहे हैं। इस सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर बरियासनपुर तिराहे से कुछ दूर पहले ही पहुंचा तो पुलिसवालों को देखकर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास किये कि बिना भागने का मौका दिये ही कुछ ही दूरी पर आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम पुनवासी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौबेपुर वाराणी तथा दूसरे ने अपना नाम अंजनी पुत्र पांचू साहनी निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौबेपुर वाराणसी बताया। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अभियुक्तगण का नाम पुनवासी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम तांतेपुर थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष और दूसरा अंजनी पुत्र पांचू साहनी निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौधेपुर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष का है।

पूछताछ में पता चला कि पुनवासी साहनी पुत्र गोपाल साहनी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौबेपुर वाराणसी ने पूछने पर जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि साहब में प्रिया साहनी से विगत 4 वर्षों से प्रेम करता है तथा हम लोगों का आपस में अनवरत शारीरिक सम्बन्ध भी बना हुआ था अभी कुछ दिन पहले मैं कमाने के लिये मुम्बई गया हुआ था तब मेरी प्रिया से बात हुई कि मेरी शादी होने वाली है बहुत कम समय बचा हुआ है इस पर मैंने सोचा कि प्रिया से अब दोबारा नहीं मिल पाऊँगा इस पर मैं अपना धंधा छोड़कर होती पर प्रिया से मिलने पर चला आया और के निरंतर प्रिया से मिलता रहा पटना के दिन मेरी प्रिया की मोबाइल नम्बर से काफी देर बात होती रही मै उससे काफी देर बात करने के बाद हम लोगो में यह तय हुआ कि अभी जब पर के लोग सो जायेगे तब हम लोग छत पर मिलेगे। इसी दौरान मेरा पीछा अन्जनी साहनी पुत्र पाँच जो गाँव का ही है कर रहा था जिसे मैंने नलके पर पानी भी पिलाया था उसके बाद मेरी लगातार प्रिया से बात हो रही थी तथा में दबे पाँव प्रिया के घर के बगल रखी हुई ईट के ढेर पर से चटकर छत पर पहुंच गया जहाँ प्रिया लेटी थी। हम लोग 12 बजे के बाद मिले मैने दो बार प्रिया से शारीरिक सम्बन्ध बनाया हम लोग दोनो लेट करके बात ही कर रहे थे कि इसी दौरान धीरे से अंजनी भी छत पर वह आया और हम दोनों को एक साथ लेटे हुए देखा से उसने भी सम्बन्ध बनाने की इच्छा जाहिर की प्रिया चिल्लाने को हुई इस पर हम दोनों लोगों ने सोचा कि बहुत बुरी तरह फंस जायेंगे। इस पर हम दोनों लोग मिलकर प्रिया के मुंह को दबाते हुपे गर्दन पर पैर से दबा दिये। प्रिया औधे मुह हो गयी उसकी कोई आवाज नहीं निकल रही थी तब हम लोग धीरे से उत्तर आये और अपने अपने घरो में जाकर चुप मारकर सो गये। सुबह जब पुलिस आयी तब हम लोगो को यकीन हो गया कि प्रिया मर गयी है। हम लोग रात में बाहर भागने की फिराक में थे कि पकड़ लिये गये यहाँ मेरा बयान है।

और दूसरा अन्जनी साहनी पुत्र पाँचू साहनी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ने पूछने पर बताया कि साहब पुनवासी साहनीपुत्र गोपाल साहनी का गांव की प्रिया साहनी से प्रेम सम्बन्ध था। इस बात की जानकारी मुझे काफी दिनों से भी घटना के दिन पुनवासी साहनी प्रिया से लगातार बात कर रहा था। मैं इसकी ताक में था कि कम पुनवासी प्रिया से मिलने छत पर चढ़े तम में भी बढ़ जाऊंगा जैसे ही एनवासी साहनी छत पर चह कर अपना काम बना रहा था मैं भी मौका पाकर अंधेरे का लाभ लेकर छत पर चढ़ गया, दोनों एक ही साथ लेटे से मुझे देखकर दोनों गये प्रिया चिल्लाने को हुई कि हम लोगों ने उसे दबोच लिया। उसका मुंह दबा दिया, काफी दबाने से आपकी सांस रुक गयी तब हम लोग उसे अधमरा समझ कर नीचे उतर आये थे, उसका मोबाइल हमलोगों ने पास में ही गंगा नदी में फेंक दिया था कभर पास में ही गिर गया था, साहब हमसे गलती हो गयी, माफ कर दीजिए। इस प्रकार जुर्म इकबाल करते हुए अपना बयान अंकित करा रहा है।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, का0 गुलशन कुमार, का0 संदीप शाह थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page