अपराध
चौबेपुर पुलिस ने मैजिक वाहन पर लदे गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी।अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मैजिक TATA ACE नं0 UP65KT2628 पर लदी तीन राशि गोवंश के साथ अभियुक्त अर्जुन कुमार उर्फ चंदन पुत्र हरिशचन्द प्रसाद निवासी मटकापुर तेवर थाना चोलापुर वाराणसी, आशीष पुत्र रामअवतार निवासी मटकापुर तेवर थाना चोलापुर वाराणसी नारायण इंटर कालेज चुकहा के पास से गिरफ्तार कर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0 285/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 रविकान्त चौहान थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 संजय यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण , उ0नि0 राहुल पांडेय थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ,उ0नि0प्र0 श्याम नारायन यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण थे।