अपराध
चौबेपुर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को के SO राजेश त्रिपाठी ने देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन तलाश में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में थे। कि मुखबीर सूचना मिली की जो थाना पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंकन यादव जो गाजीपुर के रहने वाले के विरूद्ध पंजीकृत हुआ है वह इस समय राजवाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है।सूचना पर विश्वास कर में SO हमराह कर्मचारी व मुखबीर के राजवारी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा तो मुखबीर ने कुछ दूर पहले ही एक व्यक्ति जो बैठा हुआ था उसी के तरफ इशारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस वाले अपने आप को छुपान में रखते हुए उस व्यक्ति को बिना भागने का मौके दिवे ही आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम- पंकज यादव पुत्र केय यादव निवासी ग्राम बहदियां थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बताया जिसे मुकदमा उपरोक मे बाछित अभियुक्त बताते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुए मंगलवार को हिरासत पुलिस में किया गया।
अभियुक्त पंकज यादव पुत्र केशव यादव निवासी ग्राम बहदियाँ थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला कि महदियाँ थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष बदरियाप्त पूछताछ पर जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई दिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी,पीयूष कुमार, का0 संजीत कुमार गौतम थे।