अपराध
चौबेपुर पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को दो वारंटी रामधनी उर्फ रामजी राम व पांचू राम निवासीगण ग्राम बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों में पहला रामधनी उर्फ रामजी राम पुत्र स्व0 घमण्डी, राम निवासी बर्थरा खुर्दे थाना चौबेपुर वाराणसी व दूसरा पांचू राम पुत्र रामू राम, निवासी ग्राम बरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी का है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उँ०नि० प्रशिक्षु अंकित कुमार राय, हे0का0 चालक विनीत कुमार तिवारी, का० अनुज कुमार भारती, कॉ० गुलशन कुमार थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading