अपराध
चौबेपुर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में पति सहित सास, ससुर को किया गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत एसओ राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अतुल कुमार यादव व खुशबू सिंह के साथ क्षेत्र देखभाल में शान्ति व्यवस्था विधान सभा चुनाव डियूटी के दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन व तलाश वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर था। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोदोपुर मे जो दहेज हत्या हुई है, उसके अभियुक्तगण अपने घर पर मौजूद है, सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी पिण्डरा व एसओ फोर्स के साथ ग्राम कोदोपुर पहुंचे तो मुल्जिमान अपने पर मौजूद मिला। जिनसे नाम व पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम अनिकेत उर्फ राहुल विश्वकर्मा पुत्र विनोद कुमार विश्वकर्मा तथा दूसरे ने अपना नाम विनोद कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बनारसी विश्वकर्मा तथा महिला ने अपना नाम आशा देवी पत्नी विनोद कुमार समस्त निवासीगण ग्राम कोदोपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बताये।
जिन्हें रविवार को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार हवालात मर्दाना में दाखिल किया गया व महिला अभियुक्त को महिला हल्पडेस्क में बैठाया गया। बाद अन्य आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में पहले अभियुक्त का नाम अनिकेत उर्फ राहुल विश्वकर्मा 21 वर्ष का है और दूसरा विनोद कुमार विश्वकर्मा 48 वर्ष का है और तीसरा अभियुक्ता आशा देवी 45 वर्ष की है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, कांस्टेबल अतुल कुमार यादव और खुशबू सिंह रहे।