अपराध
चौबेपुर पुलिस ने एक ट्रक में तश्करी हेतु लाद रहे 18 राशि गोवंश किया बरामद
वाराणसी| अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम कादीपुर कला स्टार मार्का ईंट भट्ठा के पास से गो तस्करी हेतु ट्रक में लाद रहे गोवंश को घेर घार कर पकड़ लिया गया । गोवंश को ट्रक पर लाद रहे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकार भाग गये तथा उक्त ट्रक को चेक किया गया तो 18 राशि गोवंश बरामद हुआ । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 299/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 419/420/467/468 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, उ0नि0 संजय यादव, उ0नि0 राहुल पाण्डेय, उ0नि0 रविकान्त चौहान, का0 छट्ठू लाल, का0 शैलेश यादव, का0 संजीत कुमार गौतम थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण है।