अपराध
चौबेपुर पुलिस द्वारा भैंस चोरी की घटना का त्वरित अनावरण, वांछित अभियुक्त चोरी की दो भैंसों के साथ गिरफ्तार

वाराणसी। चोरी लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं-614/23 धारा 379 ना0द0वि० का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्त प्रीतम निषाद उर्फ प्रदीप पुत्र शंकठा निवासी रामचन्दीपुर नखवा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को देवरिया गंगा नदी के किनारे से गिरफ्तार किया तथा चोरी गयी 02 राशि भैंस एवं उनको लादने हेतु मौके पर खड़ी पिकप गाड़ी नं. UP 65 LT 0352 की सकुशल बरामदगी की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading