वाराणसी
चौबेपुर थानाध्यक्ष ने झुग्गी में रहने वाले 21 बच्चों के शिक्षा का उठाया जिम्मा, कराया स्कूल में एडमिशन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने की बेहतरीन पहल क्षेत्र के झुग्गियों में रहने वाले शिक्षा के प्रति गैर जागरूक परिवार के 21 बच्चों का न सिर्फ स्कूल में एडमिशन कराया बल्कि उन बच्चों के स्कूलों तक नियमित पहुँचने की देखरेख का जिम्मा भी उठाया।बच्चों को कापी किताब पेंसिल के अलावा अन्य जरूरी चीजों को मुहैया कराने के बाद स्कूल में भेजने के लिये परिजनों को भी किया जागरूक। बेहतरीन पहल के लिये थानाध्यक्ष के कार्यो की इलाके में हो रही चर्चा।
Continue Reading