राज्य-राजधानी
चौधरी चरण सिंह समेत चार हस्तियों को मरणोपरांत मिला भारत रत्न
भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी भारत रत्न से सम्मानित
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। जबकि बीमारी के चलते बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस समारोह में भाग नहीं ले सकें। उम्मीद है कि, राष्ट्रपति बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके घर जाकर सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगी।
इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा रहें चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पोते जयंत चौधरी ने ग्रहण किया। रालोद प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से (मरणोपरांत) सम्मानित करने पर उनके पोते जयंत चौधरी ने कहा कि, “मेरे पास शब्द नहीं है। बहुत अच्छा लगा।”
जबकि स्वामीनाथन की तरफ से उनकी बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति से पुरस्कार लिया। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को दिया गया भारत रत्न पुरस्कार उनके बेटे पीवी प्रभाकर राव ने स्वीकार किया।
इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।