अपराध
चौक पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 5 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास से 5 व्यक्तियों को आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाते हुए पोस्टर, पोस्टर चिपकाने की सामग्री व अन्य वस्तुओं के साथ समय करीब 08:00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। घटना बुधवार को प्रातः गश्त ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण आरक्षी सूरज पाल एवं आरक्षी आलोक विक्रम ने बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास कुछ व्यक्तियों को दीवार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा जिसकी सूचना कर्मचारीगण द्वारा चौकी प्रभारी पियरी को दी गई. द्वारा चौकी प्रभारी सूचना प्रभारी निरीक्षक चौक को दी गई मौके पर जाकर पोस्टर को चेक किया गया तथा उक्त के संबंध में उच्चाधिकारीगणों को भी अवगत कराया गया। मौके पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय आए, आपत्तिजनक • पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) आदि का फोटो छपा हुआ है। जगह जगह आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर सम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है मौके से मय आपत्तिजनक सामग्री व 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शिवाकांत मिश्र प्रभारी निरीक्षक चौक, कमिश्नरेट वाराणसी, प्रीतम तिवारी, प्रभारी चौकी पियरी कमिश्नरेट वाराणसी, मुख्य आरक्षी विजय सरोज, कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी सूरज पाल, कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी आलोक कुमार विक्रम, कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी ब्रजेश प्रताप, कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी शशि कांत सिंह, कमिश्नरेट वाराणसी थे।