वाराणसी
चौक पुलिस की सक्रियता से पीड़ित व्यक्ति के परिजनों में आई प्रसन्नता की लहर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| शुक्रवार को हरेंद्र सिंह पुत्र उमा शंकर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट सोन बसरा थाना जे वी नगर तरवश जिला सिवान बिहार सपरिवार वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए थे| दर्शन के बाद उनको राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था , लगभग 21:30 बजे ऑटो रिक्शा पकड़ते समय जल्द बाजी में उनका एक सूटकेस छूट गया और सभी रेलवे स्टेशन चले गए , लावारिस हालत सूटकेस देखकर काशीपुरा क्षेत्र जो की एक भीड़ भीड़ वाला क्षेत्र है में सनसनी फ़ैल गई जनता द्वारा लावारिस सूटकेस के बारे में मुझ प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया गया चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल को भेज कर सूटकेस को सुरक्षात्मक जांच करने के उपरांत थाना स्थानीय पर लाया गया व खोल कर देखा गया तो उसमे निम्नलिखित सामान थे ।
- 70000 रुपए नगद
- एक सोने की अंगूठी
- एक सोने का सिक्का
- चांदी का एक सिक्का 50ग्राम
- चांदी के दो सिक्के 10,10 ग्राम
6.चांदी के दो अन्य सिक्के
7.एक सोने का मंगलसूत्र
8.4 जोड़ा पायल
9.नाक की कील - बिछुआ
- 05 साड़ियां
अटैची में ही एक टेलीफोन नंबर भी प्राप्त हुआ उससे प्रयास कर मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया और संपर्क कर थाने पर बुलाया गया अटैची में रखे सामानों के बारे में पूछताछ करने के उपरांत कि अटैची इन्ही व्यक्ति की है तस्दीक किया गया तदोपरांत उन्हें प्राप्त कराया गया , अटैची में रखे सामानों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए , थी अपना सामान पाने के उपरांत हरेंद्र सिंह व उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उनके द्वारा चौक पुलिस के साथ साथ पूरे कमिश्नरेट पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रसनत्ता व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रसंशा की गई|
Continue Reading