गाजीपुर
चौकियां के गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी उठायेगी ज्योति फाउंडेशन

गाजीपुर। चौकियां गांव के गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी अब ज्योति फाउंडेशन उठाएगी। इस संदर्भ में फाउंडेशन के अध्यक्ष मिंटू तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है और उनका प्रयास है कि गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा, “ज्योति फाउंडेशन के सदस्य मिलकर चौकियां गांव के गरीब बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए जिम्मेदारी उठाएंगे।” फाउंडेशन की ओर से बच्चों को आवश्यक पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी, किताबें और अन्य संसाधन प्रदान किए जाएंगे।
यह कदम बच्चों की शिक्षा को सुदृढ़ करने और उन्हें शिक्षित कर समाज में आगे लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ज्योति फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग और प्रयासों को जारी रखने की योजना बना रही है।
Continue Reading