वाराणसी
चोरों ने समरसेबल व दो मोबाइल उड़ाया
( रिपोर्ट : विक्की मध्यानी )
अर्धनिर्मित मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम
वाराणसी।शिवपुर थाना अंतर्गत यमुनानगर तरना निवासी विनय प्रताप सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट से चोरी की तहरीर देकर गुहार लगाई।तत्पश्चात शिवपुर थानाध्यक्ष एस. आर. गौतम के निर्देश पर 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच आरंभ हुई।विनय सिंह ने चोरी की तहरीर में बताया कि पिछले कुछ समय से वह अपना मकान बनवा रहे थे,इसी बीच मौका पाकर चोरों ने प्लाट से समरसेबल व दो मोबाइल जिसका नंबर 6296329903, 7080637831 है गायब कर दी। इस मामले की तफ्तीश सब इंस्पेक्टर शिवपुर कालीदेन कर रहे हैं।
Continue Reading