चन्दौली
चोरों ने लाखों के गहने सहित नकदी किया पार, जांच में जुटी पुलिस

सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली के ग्राम पंचायत भोजापुर के किरी बाजार गांव से बीती शनिवार की रात लाखों के गहने सहित नकदी लेकर चोर फरार हो गये। बड़ी चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, किरी बाजार गांव के श्रवण राम घर में अकेले थे। उनकी पत्नी ममता अपनी मां की तबीयत खराब होने पर बच्चों के साथ मायके रामपुर देखने गयी थीं। श्रवण खाना खाने के बाद घर में सोने चले गये। तभी रात में छत के रास्ते चोर घर में दाखिल हो गये और जिस कमरे में श्रवण सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर दिया। दूसरे घर में रखे बक्से को खंगाला। जिसमें एक सूटकेस को तोड़कर चोरों ने उसमें से सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका, मंगलसूत्र, नथुनी, झुमका, लॉकेट व चांदी की पायल, करधनी व बच्चे की चेन सहित 40 हजार नगदी समेट कर फरार हो गये।
सुबह जब श्रवण उठकर अपना दरवाजा खोलने लगे तो बाहर से बंद था। किसी तरह वह कमरे से बाहर निकलकर घर का नजारा देखे तो सन्न रह गए। दूसरे कमरे का ताला टूटा था और सामान गायब था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 112 और कोतवाली पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।