मऊ
चोरों ने बसपा कैंप कार्यालय के जनरेटर के चुराए उपकरण

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। रोडवेज स्थित बहुजन समाज पार्टी के कैंप कार्यालय पर रखे गए दो बड़े जनरेटर की बैटरी, तार और अन्य उपकरण बार-बार अज्ञात चोरों द्वारा चुराए गए हैं। पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम के अनुसार, रविवार रात भी कार्यालय के पीछे रखे जनरेटर के कई उपकरण चोरी हो गए।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से पिछले चार-पाँच बार चोरों ने जनरेटर के तार, तीन बैटरी, हैंडल और अन्य सामान चुराए हैं। इससे अब तक करीब 40 से 45 हजार रुपये का नुकसान हो चुका है। बैटरी और उपकरण चोरी होने के कारण जनरेटर का काम बार-बार रुक जा रहा है।
Continue Reading