मऊ
चोरों ने तिजोरी तोड़कर लाखों की चोरी
मऊ। मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला में चोरों ने एक आभूषण की दुकान को निशाना बना लिया। चोरों ने कटरे के पीछे लगे चैनल के ताले को तोड़कर दुकान के शटर को खोला और तिजोरी को काटकर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली। चोरी की यह घटना सुबह लगभग पांच बजे दुकान मालिक को पड़ोसी दुकानदार ने बताई।
दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। रंजीत कुमार वर्मा की न्यू खुशबू ज्वैलर्स नामक आभूषण की दुकान कटरे में स्थित है।
चोर रात करीब एक बजे दुकान में घुसे और तिजोरी में रखे 10 किलो चांदी के आभूषण, 100 ग्राम सोने के आभूषण और 60 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए।
चोर सीसीटीवी का डीवीआर और वाईफाई भी ले गए जिससे पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस जांच में लगी हुई है और चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।