पूर्वांचल
चोरों ने आभूषण की दुकान से पार किया जेवर समेत नगदी, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में सोमवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध काटकर दुकान के काउंटर में रखे लगभग एक लाख मूल्य के चांदी के आभूषण तथा बीस हजार नगदी चुरा लिए। सूचना पर पहुंचे जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव तथा सीओ सिटी देवेश सिंह ने घटनास्थल पर काफी देर तक छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर शहर ताड़तला निवासी कन्हैया लाल सेठ की जफराबाद थाना क्षेत्र के भूलेमऊ धमापुर बाजार में आभूषण की दुकान है। मंगलवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार संदीप मौर्य अपने दुकान में झाडू लगाकर कूड़ा फेंकने पीछे गया तो देखा कि कन्हैया लाल की दुकान की पीछे की दीवार में सेंध कटी हुई है।
सूचना मिलने पर कन्हैया लाल ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दुकान के काउंटर में रखे सारे चांदी के जेवर और करीब 20 हजार की नगदी गायब थी। चोरों ने तिजोरी तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव और सीओ सिटी देवेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल पर कई घंटे तक छानबीन की और आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने इस चोरी को लेकर आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।