Connect with us

वाराणसी

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पिंडरा क्षेत्र में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल के मार्गदर्शन में बड़ागांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 21 जनवरी 2025 को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पांचोशिवाला तिराहा के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपी अजय कुमार, जो मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के सूर्यवार गांव का निवासी है, और अनिल कुमार पटेल, जो वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव का रहने वाला है, के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहली पल्सर मोटरसाइकिल को नवंबर 2024 में नकईपुर लोहता से चोरी किया था और दूसरी स्पलेंडर मोटरसाइकिल को फरवरी 2024 में कुरौता बाजार, थाना लोहता से चुराया था।

आरोपियों ने यह भी बताया कि बस वे चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर इंजन और अन्य पुर्जे निकालकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचने का काम करते थे। इस दौरान वे ग्राहकों की तलाश में वाराणसी शहर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa