अपराध
चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद, तीन शातिर वाहन चोर पकड़े गए
वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलों को बरामद कर इस संबंध में तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में सिगरा के लल्लापुरा का निवासी शुभम चौरसिया, जौनपुर के बदलापुर का निवासी तथा वर्तमान में चेतगंज थाना क्षेत्र के मलदहिया मलिन बस्ती में रहने वाले राज बहादुर गुप्ता और बिहार के रहुआ खुर्द, दुर्गावती, भभुआ का निवासी पप्पू उर्फ विनोद यादव शामिल है।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन उपायुक्त तथा अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम ने 11 फरवरी को कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल परिसर से चुराई गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

इस मामले में पुलिस पुलिस ने बड़ागांव क्षेत्र के काजीसराय, हरहुआ से गुरुवार को रात्रि 11:30 बजे तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न स्थानों से चुराई गई चार और मोटरसाइकिलों को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय परिसर से सुरक्षा गार्ड की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। गार्ड ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस वाहन चोरों तक पहुंचने में सफल हुई।
5 मोटरसाइकिलें जिसे पुलिस ने बरामद किया है उसमें पैशन प्रो UP 60 S 4155, एचएफ डीलक्स UP 65 EV 7622, हीरो एचएफ डीलक्स UP 65 BG 5159, पैशन प्रो UP 65 BC 5543 एवं हीरो स्प्लेंडर शामिल है। इसके अलावा तीन एंड्राइड मोबाइल्स भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक राम पूजन बिन्द, (चौकी प्रभारी कबीर चौरा) उप निरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव और कांस्टेबल अखिलेश कुमार तथा सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अश्विनी सिंह शामिल रहे।
