वाराणसी
चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए सारनाथ पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी की सारनाथ पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के आभूषण जिनकी कीमत 3,60000 रुपए एवं 10150 रुपए नगद बरामद किया।
पुलिस से पूछताछ में अभियुक्त राजकुमार एवं धर्मेंद्र नाटे ने बताया कि वह दोनों बेरोजगार होकर काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे । उन दोनों को कोई काम नहीं मिल रहा था । दोनों दारू गांजे के सेवन की आदी है और जुआ भी खेलते हैं। इसलिए हम लोगों ने आपस में प्लानिंग करके एक योजना बनाई की ठंडी का समय चल रहा है घर में चोरी करना बहुत ही आसान है। हम लोगों ने कुछ दिन पहले एक घर को टारगेट कर चोरी किया था जिससे हम लोगों ने सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे। आभूषणों को बेचने के लिए हम लोग जा ही रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार चौहान, दीनानाथ यादव, हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानंद यादव, अरविंद यादव तथा कांस्टेबल में आलोक मौर्य एवं सौरभ तिवारी शामिल थे।
