अपराध
चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल के साथ बाल अपचारी समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। जिले की रामनगर पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्तर्जनपदीय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार वांछित अभियुक्तों के साथ एक बाल अपचारी को ढूंढराज पुलिया (हाईवे) के पास से गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से चोरी की कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411, 413, 414, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर एक अभियुक्त ने बताया कि, उनके पास जितनी भी मोटरसाइकिलें हैं सब चोरी की है। फिर इन मोटरसाइकिलों को हम सब अपने आस-पास के क्षेत्रों व गांव के लोगों को बेच दिया करते थे और उससे प्राप्त पैसों को अपने सानों शौकत में खर्च किया करते थे।
गिरफ्तार हुए पांच अभियुक्तों में आजाद सोनकर (गैंग लीडर), नितेश कुमार मौर्य उर्फ पालू, नूरे आलम उर्फ समीर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा और एक बाल अपचारी शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, अनिल राजपूत, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सत्यदेव गौड़, आलोक गोस्वामी, गौरव भारती (क्राइम टीम) और हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह शामिल रहें।