गाजीपुर
चोरी का एमप्लीफायर और देसी पिस्तौल बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार

नोनहरा (गाजीपुर)। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नोनहरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के एक एमप्लीफायर और देसी पिस्तौल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को चौकी प्रभारी अटवा मोड़ उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खालिसपुर मैदान के पास से अभियुक्त सुशील कुमार भारती पुत्र अमेरिका भारती निवासी बिंदवालिया, थाना सदर कोतवाली, गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से 4 जुलाई 2025 को ग्राम धावा से चोरी किया गया साउंड एमप्लीफायर stranger PBT 800 बरामद हुआ है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना नोनहरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 210/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। इसमें मुकदमा संख्या 237/2025 धारा 191(2)/352/351(3) बीएनएस थाना सदर कोतवाली, मुकदमा संख्या 447/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सदर कोतवाली और वर्तमान मुकदमा संख्या 210/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नोनहरा शामिल है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव व उनकी हमराह टीम शामिल रही।