मिर्ज़ापुर
चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर मिर्जापुर प्रशासन सख्त
जिलाधिकारी कर सख्त निर्देश – “समय पर पूरी करें तैयारियां, श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा”
मिर्जापुर। आगामी चैत्र नवरात्र मेला (29-30 मार्च 2025 से प्रारंभ) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ विंध्याचल प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को 25 मार्च तक सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खासतौर पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल, सफाई, यातायात, सुरक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से संचालित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
प्रमुख व्यवस्थाएं और निर्देश:
1. पेयजल एवं स्वच्छता:
नगर पालिका को मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।
आवश्यकतानुसार टैंकरों से पानी की व्यवस्था कराई जाए।
खराब हैंडपंपों एवं नलों की मरम्मत अविलंब कराई जाए।
परिक्रमा मार्ग, गलियों और घाटों की शिफ्टवार सफाई व्यवस्था लागू की जाए।
नालों की सफाई और कीटनाशक दवा का छिड़काव नियमित रूप से हो।
2. सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन:
भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त व्यवस्था लागू करने के निर्देश।
प्रमुख स्थानों पर अस्थाई बैरिकेडिंग लगाई जाए।
रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर श्रद्धालुओं की संख्या पर निगरानी रखी जाए।
मेले में प्रवेश करने वाले वाहनों को बाहर पार्क कराया जाए और यातायात सुगम बनाया जाए।
3. बिजली एवं प्रकाश व्यवस्था:
पूरे मेला क्षेत्र में बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
आवश्यकतानुसार अस्थाई ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएं।
सभी विद्युत पोलों की जांच कर खराब पोलों की मरम्मत कराई जाए।
4. स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चिकित्सा व्यवस्था:
पूरे मेला क्षेत्र में चिकित्सा शिविरों की स्थापना की जाए।
डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय की तैनाती हो।
श्रद्धालुओं के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
5. खाद्य सुरक्षा और स्वच्छ खानपान:
मेले में लगने वाली दुकानों पर खाद्य सामग्री की नियमित जांच हो।
उचित मूल्य पर पूड़ी-सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और जरूरत पड़ने पर तत्काल सुधार किया जाए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।