वाराणसी
चैत्र नवरात्र पर मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी ने किया जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| चैत्र नवरात्र के अवसर पर मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने फीता काटकर किया। साथ ही बटुकों व ब्राह्मणों को फलाहार प्रदान किया।
उद्घाटन के बाद अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि वाहिनी के संस्थापक व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। हर वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो, इसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि आमजन के साथ अधिकारी न्याय करे, इसके लिए सरकार सख्ती बरतने के साथ ही उनकी लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री का पहला उद्देश्य है कि सूबे में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना और लगाम लगते ही जनता की बेहतरी शुरू हो जाएगा। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वो सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं। इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित की और कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रभारी त्रिलोकी राम शास्त्री, जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महानगर संयोजक सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी अश्विनी गुप्ता, रूद्र पांडे, दिनेश अग्रहरि,ओम प्रकाश जयसवाल ,प्रतीक श्रीवास्तव , अभिषेक गौतम ,अभिषेक श्रीवास्तव, सरवन मिश्रा, जिला इकाई, एवं महानगर इकाई के सभी पदाधिकारीगण एवं देवतुल्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।