Connect with us

खेल

चेन्नई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत

Published

on

टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में 515 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीत लिया। भारत की इस जीत में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा योगदान दिया। उन्होनें 6 विकेट झटके, साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत जमाए शतक


दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारियां खेलीं। शुभमन गिल ने जहां 176 गेंद पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page