वाराणसी
चेतगंज पुलिस ने ठगी और गबन के आरोपी को लखनऊ से दबोचा
वाराणसी। ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहे एक अभियुक्त को चेतगंज पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल तथा अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देश पर, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार देर रात लखनऊ स्थित आर्यन होटल के पास से अभियुक्त वीरेंद्र दुबे को गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से वल्लभनगर, गोवा का निवासी है और वर्तमान में लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी पर गबन व ठगी से जुड़े गंभीर आरोप दर्ज हैं।
पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 409, 420, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी विक्रम शाण्डिल्य तथा हे०का० भरत यादव शामिल रहे।
