Connect with us

अपराध

चेतगंज पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमें में  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लेबर चौराहा  के पास  से अभियुक्त  उपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी जे 13/66 कचिवा चौकाघाट थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

14 नवम्बर 2023 को वादिनी मुकदमा मंजू देवी पत्नी बच्चऊ लाल निवासिनी 200/64 चौकाघाट पानी टंकी थाना चेतगंज वाराणसी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 304ए,279 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ.नि. अशोक कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी । विवेचना के क्रम में  अभियुक्त उपेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी जे 13/66 कचिवा चौकाघाट थाना जैतपुरा वाराणसी का नाम प्रकाश में आया । आज 16 नवम्बर 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त  उपेन्द्र कुमार मौर्या उपरोक्त को लेबर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa