अपराध
चेतगंज पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सौरभ द्विवेदी व रंजन दुबे गिरफ्तार
वाराणसी। चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 227/2021 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि 60/62/63 आबकारी अधि० से संबंधित वांछित अभियुक्त सौरभ चन्द्र द्विवेदी पुत्र शीतला प्रसाद द्विवेदी नि० ति०मु० हासीपुर पो० हासीपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उम्र 32 वर्ष, रंजन दूवे पुत्र शीतला प्रसाद द्विवेदी नि० ति०मु० हासीपुर पो० हासीपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर उम्र 25 वर्ष को आज रविवार को इण्डियन बैंक के पास से समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस
द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूरज कुमार तिवारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी, उप निरीक्षक आदित्य सिंह थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी, उप निरीक्षक विकास कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 मनीष कुमार यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी, आरक्षी दीपक यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी थे।